गंदे से गंदे कोलेस्ट्रॉल को नसों से छानकर बाहर निकाल फेंकती है ये पत्ते वाली सब्जी, जानें High Cholesterol में कैसे करें सेवन?

0
mixcollage-23-nov-2025-03-24-pm-496-1763891659

लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: प्याज एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल दाल, सब्जी से लेकर सलाद में खूब किया जाता है। इसकी कमी से खाने का स्वाद फीका हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं खाने में स्वाद का तड़का लगानेवाली यह सब्जी नसों में जमे खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी बेहद फायदेमंद है। इसके अंदर मौजूद सल्फर, फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट्स दिल की नसों को साफ रखते हैं, ब्लड फ्लो बेहतर बनाते हैं। अगर आप कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रखना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे करें और यह कोलेस्ट्रॉल कम करने में कैसे फायदेमंद है?

प्याज कोलेस्ट्रॉल कम करने में है कैसे फायदेमंद?
प्याज अपने फ्लेवोनॉयड और सल्फर कंपाउंड की वजह से हाई कोलेस्ट्रॉल को मैनेज करने में मदद कर सकता है, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकता है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है, और टोटल कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकता है। इनमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं जो दिल की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन तले हुए प्याज खाने से बचना ज़रूरी है, जो कोलेस्ट्रॉल लेवल के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं।

कैसे करें प्याज को डाइट में शामिल?
प्याज़ दिल के लिए हेल्दी डाइट का एक बढ़िया हिस्सा है, लेकिन तले हुए प्याज़ और तली हुई प्याज़ की रेसिपी को खाने से बचें। इसमें बहुत ज़्यादा कैलोरी और फैट होता है, जो कोलेस्ट्रॉल लेवल पर बुरा असर डाल सकता है। आप अपनी डाइट में प्याज़ को बेक करके, स्टर-फ्राई करके या सलाद में कच्चा खाएं।

प्याज इन परेशानियों में भी है कारगर
प्याज को गुणों की खान यूं ही नहीं कहते हैं। बैड कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के अलावा यह सब्जी हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, सर्दी-खांसी और पाचन संबंधी समस्याओं में फायदेमंद है। यह शरीर को एंटीऑक्सीडेंट्स और सूजन-रोधी गुण प्रदान करता है, जो स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। रोज़ाना प्याज का सेवन करने से डाइजेशन दुरुस्त रहेगा और ये डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि इससे ब्लड शुगर लेवल कम किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *