ईठा फिल्म का गाना शूट करते समय श्रद्धा कपूर हुई चोटिल

0
2

मुम्बई{ गहरी खोज }:बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। अपनी आने वाली फिल्म ‘ईठा’ की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस कथित तौर पर घायल हो गई हैं। इस वजह से फिल्म का काम फिलहाल रोकना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक लावणी डांस सीक्वेंस करते समय श्रद्धा के पैर में चोट लगी है और उन्हें फ्रैक्चर हुआ है। फिल्म ‘ईठा’ में श्रद्धा कपूर, महाराष्ट्र की महान ‘तमाशा’ कलाकार विठाबाई भाऊ मांग नारायगांवकर का चुनौतीपूर्ण किरदार निभा रही हैं। इस किरदार के लिए उन्होंने 15 किलो से ज्यादा वजन भी बढ़ाया है|
लावणी संगीत के विशेष प्रकार का संगीत होता है जिसमें तेज रफ्तार, धुन और तेज ताल इसकी खासियत होती है। अजय-अतुल द्वारा कंपोज किए गए इस गाने में, श्रद्धा कपूर को चमकीली नौवारी साड़ी, भारी गहनों और कमरपट्टा पहनकर, ढोलकी की तेज बीट्स पर लगातार कई स्टेप्स करने थे। विठाबाई के युवा रूप को पर्दे पर उतारने के लिए उन्होंने काफी वजन बढ़ाने के कारण एक स्टेप के दौरान, उन्होंने गलती से सारा वजन अपने बाएं पैर पर डाल दिया जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वे जख्मी हो गईं|
इस पूरी घटना के बारे में हमारे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चोट लगने के बाद भी श्रद्धा ने शूटिंग जारी रखी, लेकिन कुछ दिनों बाद जब दर्द सहना मुश्किल हो गया, तब शूटिंग रोकनी पड़ी। फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। अब यूनिट दो हफ्ते बाद फिर से इकट्ठा होगी, तब तक श्रद्धा पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी|
‘ईठा’ एक बायोपिक फिल्म है, जिसकी आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘मिमी’ जैसी सफल फिल्में दे चुके हैं। ये फिल्म विठाबाई भाऊ मांग नारायगांवकर के जीवन के संघर्ष और लोक कला में उनके योगदान पर आधारित है। श्रद्धा कपूर का मनोबल पहले से ही स्त्री 2 फिल्म से बढ़ा हुआ है। अब देखने वाली बात होगी कि उनकी ये फिल्म क्या कमाल कर पाती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *