बीएसएफ और नारकोटिक्स ने जब्त किए 4.79 कराेड़ के ड्रग्स, दो म्यांमार नागरिक समेत चार गिरफ्तार

0
18d99536d97905f40f21db6f4a9575d8

आईजोल { गहरी खोज }: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ आईजोल तथा एक्साइज एवं नारकोटिक्स विभाग, मिजोरम की संयुक्त टीम ने शनिवार काे पश्चिम आईजोल क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने संयुक्त अभियान के दौरान 5.89 किलो मेथाम्फेटामाइन तथा 41 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 4.79 करोड़ से अधिक बताई गई है। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान चार ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो म्यांमार के नागरिक भी शामिल हैं। सभी आरोपितों को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बीएसएफ और राज्य के नारकोटिक्स विभाग ने इस सफल ऑपरेशन को ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। अधिकारियों के अनुसार सीमा क्षेत्रों में ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *