प्रदूषण को कम करना सर्वोच्च प्राथमिकताः मुख्यमंत्री

0
74997d5c31c9717a45539d0e256c5ccb

नई दिल्ली { गहरी खोज }: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली हाट पीतमपुरा में विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को इलेक्ट्रिक हीटर वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की इस पहल का उद्देश्य सर्दी के मौसम में खुला अलाव जलाने से होने वाले धुएं और प्रदूषण को कम करना है।
मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि खुली आग जहां प्रदूषण बढ़ाती है, वहीं इलेक्ट्रिक हीटर एक सुरक्षित, स्वच्छ और व्यावहारिक विकल्प है। यह छोटा-सा कदम भी प्रदूषण नियंत्रण में बड़ी मदद साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदूषण नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हर मोर्चे पर मिशन मोड में काम कर रही है। कूड़े के पहाड़ लगातार कम हो रहे हैं, स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान निरंतर जारी है, सड़कों पर जल छिड़काव और मैकेनिकल स्वीपिंग को और प्रभावी बनाया गया है। साथ ही स्मॉग टावर की स्थापना और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों एवं औद्योगिक इकाइयों की निगरानी भी लगातार मजबूत की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण हमारा संकल्प भी है, हमारी जिम्मेदारी भी और हमारी प्राथमिकता भी। हम सबकी भागीदारी ही प्रदूषण के विरुद्ध इस जंग में सफलता का सबसे प्रभावी माध्यम है। इस अवसर पर सांसद प्रवीण खंडेलवाल, कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, विधायक तिलक राम गुप्ता, राजकुमार भाटिया सहित आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *