औरैया में कछुओं के संरक्षण के लिए बड़ा फैसला, यमुना नदी के किनारे बनेगी हेचरी

0
eb4b2064b3c4253335dcaabe0dc2f06a

औरैया{ गहरी खोज }: जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने आज मानस सभागार में जिला गंगा समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की संयुक्त बैठक में जनपद में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की । बैठक में नदी किनारे रहने वाले किसानों को कछुओं के संरक्षण के प्रति जागरूक करने, खेती के दौरान पाए जाने वाले कछुओं के अंडों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनकी सूचना वन विभाग को देने पर जोर दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि कछुओं की संख्या बढ़ाने और उन्हें संरक्षित करने के लिए यमुना नदी के किनारे हेचरी बनाई जाएगी। इसके लिए डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया के प्रतिनिधियों को अनुमति प्रदान की गई। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी सी.पी. सिंह ने शासन से प्राप्त वृक्षारोपण लक्ष्य और संबंधित कार्ययोजना की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम को महोत्सव की तरह आयोजित करने, जगह का चिन्हांकन करने और समय से कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए।
पर्यावरण समिति के समक्ष जिलाधिकारी ने प्लास्टिक जब्त की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे और जेआरएफ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस पहल से यमुना नदी में कछुओं का संरक्षण होगा और पर्यावरण संरक्षण में जनपद का योगदान बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *