बीएसएफ जवान की सड़क हादसे में मौत

0
01e16806da7b68c312adb6a2789db97c

औरैया{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र स्थित मुरादगंज टी-प्वाइंट के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में बीएसएफ जवान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। फफूंद थानाध्यक्ष जयप्रकाश पाल ने बताया कि चमनगंज निवासी बीएसएफ जवान मोहम्मद हलीम खान (58) शुक्रवार को स्कूटी में बैठकर फफूंद से औरैया जा रहे थे। मुरादगंज टी-प्वाइंट के पास स्पीड ब्रेकर पर ब्रेक लगाने के दौरान स्कूटी डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथ मौजूद बच्चों ने तत्काल परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजन और पुलिस टीम ने एंबुलेंस की मदद से घायल जवान काे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मोहम्मद हलीम खान बीएसएफ में एएसआई के पद पर छत्तीसगढ़ में तैनात थे। छह नवंबर को हुई बेटे की शादी पर छुट्टी लेकर घर आए थे। परिवार शादी की खुशियों से उबर भी नहीं पाया था कि इस हादसे ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया। इसी बीच परिवार का दुख और बढ़ाने वाली बात यह है कि मृतक का इकलौता बेटा वर्तमान में इटावा जिला जेल में बंद है। शादी के बाद कानपुर की एक युवती ने उस पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *