तीन दिनों से लापता नाबालिग लड़की का शव घर के पीछे बने कुएं में मिला

0
93922bd6c269cbf5bd923928c2fca35c

अनूपपुर{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव शुक्रवार को उसके घर के पीछे बने कुएं में मिला है। लड़की 19 नवंबर से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि लापता 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव घर के पीछे बने कुएं में मिला है। जिसके बाद शव को कुएं से बाहर निकाला कर परीक्षण उपरांत पोस्टमॉर्टम के लिए कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, लामाटोला निवासी प्रभा द्विवेदी 19 नवंबर को अपने घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने बताया कि मां द्वारा फोन चलाने से मना करने पर प्रभा नाराज होकर घर से चली गई थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर की जांच शुरू कर दी है। लड़की की मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *