बरदर की प्रिया गुप्ता बनीं सीजीपीएससी 2024 में जिले की नई पहचान

0
76ec3d58b8fc50e25c45554bb6c9aa26

बलरामपुर{ गहरी खोज }: तीसरे प्रयास में बड़ी सफलता हासिल करते हुए छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बरदर गांव की बेटी प्रिया गुप्ता ने सीजीपीएससी 2024 परीक्षा में 125वीं रैंक प्राप्त की है। 20 नवंबर को आए परीक्षा परिणामों के साथ ही पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना देख रही प्रिया ने अपने संघर्ष, अनुशासन और आत्मविश्वास की मदद से यह उपलब्धि हासिल की है, जिससे गांव के साथ-साथ पूरा जिला गौरवान्वित है।
प्रिया गुप्ता बताती है कि, प्रारंभिक पढ़ाई उनके ही गांव बरदर के प्राथमिक स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने अंबिकापुर के उरशु लाइन स्कूल से कक्षा 6वीं से 12वीं तक की शिक्षा गणित विषय के साथ पूरी की। वर्ष 2020 में उन्होंने शंकराचार्य इंस्टीट्यूट से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री प्राप्त की। इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद प्रिया ने 2021 में बिलासपुर में रहकर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तैयारी शुरू की थी।
सीजीपीएससी में प्रिया का सफर लगातार बेहतर होता गया। अपने पहले प्रयास में उन्हें 214वीं रैंक मिली थी, जबकि दूसरे प्रयास में उनकी रैंक 318 रही। इन दोनों प्रयासों से मिली सीख और अनुभव की बदौलत उन्होंने 2024 में पूरी तरह सेल्फ स्टडी करते हुए 125वीं रैंक हासिल की, जो उनके धैर्य और दृढ़ निश्चय का प्रमाण है।
उनकी इस उपलब्धि से गांव में उत्साह का माहौल है। प्रिया के पिता संजीत गुप्ता (मुन्ना) पूर्व जनपद सदस्य रह चुके हैं और उनकी माता सरोज गुप्ता जनपद पंचायत बलरामपुर की पूर्व उपाध्यक्ष रही हैं। परिवार के सामाजिक योगदान और सकारात्मक माहौल ने भी प्रिया को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। परिणाम घोषित होते ही ग्रामीणों, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह सम्मान सिर्फ प्रिया का नहीं, बल्कि पूरे जिले की उपलब्धि है। प्रिया की सफलता ने जिले के युवाओं को यह संदेश दिया है कि निरंतर प्रयास और लक्ष्य के प्रति समर्पण से बड़ी से बड़ी उपलब्धि प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *