मासूम भांजे की हत्या की आरोपी चारों मौसियों को भेजा जेल

0
220beca56355edc2334bb8d18b7f8a9a

जोधपुर{ गहरी खोज }: शहर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में गत शनिवार की सुबह नेहरू कॉलोनी में अपने नवजात भांजे की पटक-पटक कर निर्मम हत्या की दिलदहला देने वाली घटना और उसमें पकड़ी गई चारों आरोपी मौसियों की पुलिस अभिरक्षा खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। आरोपी मौसियों ने मासूम को शैतान ने मारा ऐसा बोल पुलिस को भी चौंका दिया था। पुलिस ने घटना के बाद मौका मुआवना किया था और घर के अंदर जाते ही पुलिस भी चौंक गई थी। पुलिस को वहां टोना-टोटके के सामान मिले। पुलिस ने हत्या की आरोपी चारों मौसियों नेहरू कॉलोनी निवासी मंजू पुत्री हीरालाल सांसी, उसकी बहन गीता, ममता और मूलत: गुजरावास की सांसी बस्ती हाल नेहरू कॉलोनी निवासी रामेश्वरी पत्नी राजूराम सांसी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया था। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में चारों मौसियां एक ही बात की रट लगाकर बैठी रही कि उनके भांजे को उन्होंने नहीं मारा। शैतान ने मारा है। पुलिस ने मृतक प्रत्युश की मां सुमन और पिता पूनाराम के बयान भी लिए।
अब तक की जांच में पता लगा है कि मृतक प्रत्युष के मामा ने घटना के दौरान वीडियो बनाया था। साथ ही उसने अपनी बहनों को रोकने का प्रयास भी किया था। फिर भी चारों बहनों ने मिलकर भांजे की हत्या कर दी। पुलिस ने वीडियो क्लिप को जब्त किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *