लालकिला बम धमाका मामले में 4 अन्य आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली{ गहरी खोज }: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लाल किला परिसर के बाहर 10 नवंबर को हुए बम धमाका मामले में 4 अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी के अनुसार, एनआईए ने चारों आरोपितों को जिला और सत्र न्यायाधीश, पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा जारी वारंट पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से हिरासत में लिया। इनकी पहचान डॉ. मुजम्मिल शकील गणाई (पुलवामा), डॉ अदील अहमद राथर (अनंतनाग), डॉ शहीन सईद (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) और मुफ्ती इरफान अहमद वागे (शोपियां) के रूप में हुई है। इन सभी पर बम धमाके की योजना बनाने से लेकर इसे अंजाम देने तक में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप है।
उल्लेखनीय है कि 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला परिसर के बाहर हुए बम धमाके में 13 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई लोग धमाके की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में इससे पहले एनआईए आमिर राशिद अली को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसके नाम पर धमाके में इस्तेमाल कार दर्ज थी। इसके अलावा जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश को भी पकड़ा गया था, जिसने हमलावरों को तकनीकी मदद दी थी। दोनों से पूछताछ जारी है और केस की पूरी साजिश का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।
