पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना व अन्य थानों का आकस्मिक निरीक्षण

0
b1f6964e8ae82ef51dde88f6922083f9

औरैया{ गहरी खोज }: पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक भारती ने गुरुवार काे महिला थाना, साइबर क्राइम थाना, साइबर सेल, वीआईपी सेल, चुनाव सेल और ए.एच.टी.यू. थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों, महिला सुरक्षा केंद्र, महिला थाना विवेचना कक्ष, कार्यालय अभिलेख, अपराध रजिस्टर, नक्शा नौकरी, शस्त्रागार और किड्स जोन का जायजा लिया।
एसपी ने थाना परिसर की साफ-सफाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने जन शिकायतों को गंभीरता से सुनने और उन्हें समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान महिला थाना के निर्माणाधीन बैरकों का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया, जिसमें निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का मूल्यांकन किया गया। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य को समयबद्धता के साथ गुणवत्ता परक पूरा किया जाए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आलाेक मिश्रा, संबंधित थाना एवं सेल प्रभारी और अन्य अधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने सभी को निर्देशित किया कि थानों में व्यवस्था, साफ-सफाई, सुरक्षा उपकरण और जन सेवा को और बेहतर बनाने के प्रयास निरंतर जारी रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *