जिले की बैंकाें में 38.63 करोड़ रुपये लावारिस, 21 नवंबर को स्वीकार होंगे दावे
बांदा{ गहरी खोज }: वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक देशभर में ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य बैंकों और वित्तीय संस्थानों में जमा अनक्लेम्ड डिपॉज़िट (अदावा वित्तीय धनराशि) को उनके वास्तविक दावेदारों और उत्तराधिकारियों को लौटाना है। इसी क्रम में बांदा जिले में 21 नवंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जागरूकता एवं सहायता शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर जिलाधिकारी बांदा की अध्यक्षता में होगा, जिसमें सभी बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के जिला समन्वयक एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
जिले के अग्रणी बैंक प्रबंधक रवि शंकर ने बताया कि बांदा जनपद के विभिन्न बैंकों में 1,15,420 खातों में कुल 38.63 करोड़ रुपये बिना दावे के पड़े हैं। खाताधारक या उनके उत्तराधिकारी केवाईसी पूरा कर इस राशि को पुनः प्राप्त कर सकते हैं। अभियान के दौरान नागरिकों को बैंक जमा, बीमा पॉलिसी, लाभांश, शेयर, म्यूचुअल फंड आदि से जुड़ी अनक्लेम्ड वित्तीय संपत्तियों के बारे में जानकारी दी जाएगी और उनके दावे करने में सहायता प्रदान की जाएगी।
