पुलिस ने बलात्कार के आरोपित के घर चस्पा किया नोटिस
बाराबंकी{ गहरी खोज }: बाराबंकी जिले के थाना मो0पुर खाला क्षेत्र में एक वर्ष पूर्व बलात्कार मामले में फरार चल रहे एक आरोपी के घर गुरुवार को पुलिस ने कुर्की कार्रवाई हेतु नोटिस चस्पा किया। साथ ही डुगडुगी बजाकर ग्रामीणों को सूचित किया गया। थाना मो0पुर खाला सहायक उपनिरीक्षक वीर सिह ने बताया थाना क्षेत्र के गौड़ा निवासी ज़ावेद पुत्र जहीर ने एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार किया व धमकी दी। आराेपित जावेद पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस ने कई बार दबिश दी लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़ सका । कोर्ट द्वारा कई नोटिस देने के बावजूद आरोपी कोर्ट में भी पेश नहीं हुआ। कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया और अपने आदेश में कहा है कि अगर अन्तिम तिथि तक आरोपी ज़ावेद हाजिर नहीं हुआ तो उसके पैतृक आवास को कुर्क कर दिया जाएगा। यह कार्यवाही धारा 82 के तहत की गई है जिसमें स्थानीय पुलिस ने डुगडुगी बजाकर गांव में मुनादी भी कराई ।
