कांगड़ा में 252 ग्राम चरस के साथ नेपाली गिरफ्तार

0
b7b79c55267b58d9df685ea5ed861f54

धर्मशाला{ गहरी खोज }: जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत भवारना पुलिस थाना की विषेश टीम द्वारा गश्त के दौरान नेपाली मूल के एक व्यक्ति को 252 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम ने वीर बहादुर, पुत्र तिल बहादुर बलेली निवासी गांव चनाली डाकखाना व तहसील बाबीयाचोर जिला सुरखेत (नेपाल) उम्र 44 साल के कब्जे से 252 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भवारना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त मामले में आगामी पुलिस कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की विशेष टीम, नियमित गश्त एवं नाका ड्यूटी पर थी तो पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक नेपाली मूल का व्यक्ति, जो अपने पिट्ठू बैग में में चरस लिए हुए न्यूगल पुल के पास घूम रहा है और इसे बेचने की फिराक में है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई गई तथा पुलिस टीम ने मौके पर उपरोक्त आरोपी के पिट्ठू बैग से कुल 252 ग्राम चरस (25 गोलों के रूप में) बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा पुलिस का यह स्पष्ट संदेश है कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। नशे के इस जाल को तोड़ने के लिए पुलिस और समाज दोनों को मिलकर काम करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *