सहकारी बैंक कर्मचारी पर पाइप से 36 वार, हमलावर फरार
अमरेली{ गहरी खोज }: गुजरात के अमरेली जिले के लिलीया तहसील के क्राकच गांव में सहकारी बैंक के कर्मचारी पर भीषण हमले की घटना सामने आई है। यह पूरा मामला पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें तीन हमलावर कार से उतरकर कर्मचारी पर पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। आरोप है कि हमलावरों ने उसे पाइप और लाठियों से 36 वार कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सहकारी बैंक कर्मचारी गौतमभाई वाला पान की दुकान के बाहर खड़े थे। तभी एक सफेद कार आई और कुछ दूरी पर रुककर वापस रिवर्स होकर पान की दुकान के पास आई। कार से दो युवक उतरे और बिना कुछ समझे कर्मचारी को पकड़कर बाहर घसीट लाए। इसके बाद दोनों ने उस पर पाइप और लाठियों से हमला करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद कार चालक भी बाहर आया और उसने भी लाठी उठाकर हमला किया।
फुटेज में साफ दिखता है कि हमले से बचने के लिए कर्मचारी ने हमलावर का एक पाइप पकड़ लिया, लेकिन तीसरे हमलावर ने तुरंत दूसरा पाइप उठाकर फिर से हमला करना शुरू किया। कुछ लोग दूर से देखते रहे, बाद में भीड़ इकट्ठी होने पर हमलावर कार में बैठकर फरार हो गए।
पीड़ित गौतमभाई वाला ने लिलीया पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि 18 नवंबर को नौकरी के दौरान तीनों आरोपी—देवकू भगुभाई वाला,नागराज रंजीतभाई वाला,लघुवीर गीड़ा ने उन्हें फोन पर बिना कारण गालियाँ दी थीं। इसके तीन–चार घंटे बाद वे पान की दुकान गए, तभी हमला हुआ। हमले में गौतमभाई वाला को दाहिने पैर की टखने में फ्रैक्चर, नली में चोट,बाएँ हाथ में फ्रैक्चर के साथ शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने जाते-जाते उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और शिकायत के आधार पर सभी तीन आरोपितों की तलाश में टीमें गठित कर दी हैं। हमले की वजह क्या थी, इस दिशा में पुलिस गहराई से जांच कर रही है।
