सलमान खान के लिए आने वाला समय मुश्किल, शाहरुख खान से जुड़ी भविष्यवाणी
मुम्बई{ गहरी खोज }:साल 2025 खत्म होने वाला है और साल 2026 को लेकर कई भविष्यवाणियां वायरल हो रही हैं. हाल में एक नामी एस्ट्रोलॉजर ने बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स के लिए साल 2026 कैसा रहने वाला है इसपर भविष्यवाणी की है. एस्ट्रोलॉजर का मानना है कि सलमान खान को आने वाले साल में सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि, वह पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों में परेशानियों का सामना कर सकते हैं. वहीं, दूसरी तरफ एस्ट्रोलॉजर ने शाहरुख खान को लेकर बताया है कि बादशाह को 2026 में प्रोफेशनली ऊंचाईयां मिल सकती हैं|
एस्ट्रोलॉजर सुशील कुमार सिंह के मुताबिक, सलमान खान के लिए 2026 मुश्किलों से भरा हो सकता है. एस्ट्रोलॉजर का कहना है कि सलमान का समय वाकई अच्छा नहीं है. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और वह फिल्मों में भी खास चमत्कार नहीं कर पाएंगे|
एक अन्य ज्योतिषी भी सलमान खान के बुरे समय पर भविष्यवाणी कर चुकी हैं. ज्योतिषी गीतांजलि सक्सेना ने 2025 की शुरुआत में कहा था कि प्रोफेशनली सलमान खान के लिए यह साल अच्छा नहीं है. इतना ही नहीं, ज्योतिषी का यह भी कहना था कि सलमान को इस साल कोई और फिल्म रिलीज करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए |
एस्ट्रोलॉजर सुशील कुमार सिंह के मुताबिक, साल 2026 शाहरुख खान के लिए शानदार होने वाला है. एस्ट्रोलॉजर ने अपनी भविष्यवाणी के साथ ही यह कहा है कि शाहरुख खान में एक दिव्य शक्ति है जो धर्म या आस्था नहीं देखती है. वहीं, शाहरुख खान का अध्यात्म से जुड़ाव और अनुशासन उन्हें निरंतर सफलता के लिए तैयार करता है. एस्ट्रोलॉजर का यह भी कहना है कि शाहरुख (Shah Rukh Khan Movies) ने खुद को अपनी एनर्जी के अनुसार ढाल लिया है|
