152 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ फारबिसगंज के दो युवक नेपाल में गिरफ्तार

0
b46ca66eca5a5619de8ac4e1833e6f5d

अररिया{ गहरी खोज } : नेपाल विराटनगर की नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने फारबिसगंज के दो युवकों को 152 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।मंगलवार की देर रात विराटनगर बस स्टैंड के पास से दोनों युवक को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार युवकों में फारबिसगंज भागकोहलिया के 28 मो. मोजाहित और पलासी के 20 वर्षीय राजकुमार दास है।
मोरंग जिला पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इससे पहले विराटनगर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने विराटनगर के ही दो नेपाली युवकों को भी ब्राउन शुगर के पास गिरफ्तार किया।दोनों युवक मोटरसाइकिल संख्या 14 पीए 4587 पर थे और संदिग्ध अवस्था में एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे। सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद्र अधिकारी के नेतृत्व में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने जब दोनों संदिग्ध युवकों की तलाश ली तो इनके पास से 140.18 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया। गिरफ्तार युवक विराटनगर वार्ड संख्या 16 के रहने वाले 16 वर्षीय अजय कुमार राउत और विराटनगर 8 के रहने वाले 28 वर्षीय अजय कुमार मुखिया है।ब्राउन शुगर अजय कुमार मुखिया से बरामद किया गया है।नेपाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और मोरंग जिला पुलिस गिरफ्तार दो भारतीय सहित चारों से मादक पदार्थ के कारोबार से जुड़े बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *