एक साल से फरार चल हत्या आरोपित गिरफ्तार

0
c74eee1242ff394e615cbeac15779567

जींद{ गहरी खोज }: नरवाना स्थित इंद्रा कालोनी में एक साल पहले हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित को सीआईए स्टाफ नरवाना ने गिरफ्तार किया है। आरोपित इंदिरा कालोनी निवासी रिंकू हत्या के बाद से फरार था और पुलिस लगातार उसकी छापेमारी के लिए गिरफ्तारी कर रही थी।
बुधवार को जानकारी देते हुए सीआईए नरवाना के ईचांर्ज उप निरीक्षक सुखदेव सिंह ने बताया कि 29 सितंबर 2024 को इंद्रा कॉलोनी नरवाना में दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी । जिसकी रंजिश रखते हुए आरोपित पक्ष के रवि, बच्ची, रिंकू, पौनी व गौरव सहित अन्य ने इको स्पोर्ट कार में सवार होकर दूसरे पक्ष के रोहित के ऊपर जान से मारने की नीयत से कार चढ़ा दी थी।
उपचार के दौरान रोहित की मौत हो गई थी। जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। सभी आरोपित रोहित की मौत के बाद फरार हो गए थे। एक साल बाद पुलिस ने आरोपित रिंकू को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपि रिंकू बिलासपुर, छत्तीसगढ़, नीलोखेड़ी व जींद एरिया में छिपता हुआ घूम रहा था। आरोपित रिंकू फुटबाल में अंडर 19 का अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुका है। सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि रिंकू नरवाना एरिया में अपने किसी परिचित के पास आने वाला है। जिस पर टीम ने उसे काबू कर लिया। आरोपित पर टोहाना, उकलाना, शहर थाना नरवाना, सदर थाना नरवाना में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *