साइबर पुलिस बनी मददगार- ऑनलाइन ठगी के 40 हजार और गुम हुआ मोबाइल पीड़ित को वापस दिलाई
मीरजापुर{ गहरी खोज }: मीरजापुर जिले की थाना कछवां की साइबर पुलिस टीम ने ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए युवक की पूरी 40,000 रुपये की धनराशि और गुम हुआ मोबाइल (कीमत 13,990 रुपये) बरामद कर उसे वापस किया। पीड़ित ने पुलिस टीम की तत्परता और सफलता की सराहना की। ग्रामीण विकास कुमार पटेल, निवासी ग्राम नारायणपुर, जमुआ ने 4 नवंबर को साइबर सेल कछवां में शिकायत दर्ज कराई थी कि साइबर ठगों ने कई बार में उसके खाते से कुल 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए हैं। साथ ही उसका मोबाइल फोन भी गुम हो गया है। शिकायत प्राप्त होने के बाद मामला एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज कर साइबर सेल ने जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में साइबर टीम ने तकनीकी जांच और ट्रांजैक्शन ट्रैकिंग करते हुए 18 नवंबर को पीड़ित की संपूर्ण धनराशि और उसका मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस ने फोन और राशि सुरक्षित रूप से बुधवार को विकास कुमार पटेल को सौंप दी। पैसे और मोबाइल वापस पाकर पीड़ित ने थाना कछवां पहुकर प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां अमरजीत चौहान और साइबर सेल काे धन्यवाद व्यक्त किया। टीम ने पीड़ित को साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सावधानियां भी बताईं और अन्य लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया।
