अगर चेहरे की है ऐसी शेप तो बेहद भाग्यशाली हैं आप, करियर में पाएंगे ऊंचा मुकाम, कम उम्र में ही सफलता चूम लेगी कदम

0
personality-test-1763526191

धर्म { गहरी खोज } :सबसे पहले हम बात करेंगे वर्गाकार आकृति के चेहरे वाले लोगों के बारे में। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार हमारे आस-पास मौजूद पांच तत्वों- पृथ्वी, जल, वायु, आकाश और अग्नि में से वर्गाकार आकृति का संबंध पृथ्वी तत्व से माना जाता है, जिसके आधार पर इस आकृति वाले लोग भौतिक स्वभाव के होते हैं। शारीरिक रूप से ये लोग स्वस्थ और सुगठित होते हैं। शरीर में इनकी हड्डियों के जोड़, हाथ, पैर और कंधे बड़े ही मजबूत होते हैं, जिससे ये अपना काम पूरी मजबूती के साथ करते हैं। इसके अलावा इनका ललाट, यानि माथा और ठोड़ी सामान्य से थोड़े चौड़े रहते हैं। इनकी लंबाई भी अच्छी होती है।

वृत्ताकार चेहरा
प्रायः सभी नवजात शिशुओं, यानि जिनका जन्म कुछ ही दिन पहले हुआ हो, उनका चेहरा वृत्ताकार, यानि राउंड शेप का देखने को मिलता है। कभी-कभी तो एक साथ बहुत सारे नवजात शिशुओं को देखने पर उनको पहचानने में भी भूल हो जाती है। वृत्ताकार चेहरे वाले लोगों का जल तत्व से संबंध होता है। अतः वृत्ताकार चेहरे वाले लोग पानी की तरह दिल के बड़े ही साफ और मासूम होते हैं। इनके अंदर किसी तरह के छल-कपट का भाव नहीं होता है। ये लोग बड़े ही चंचल और कोमल होते हैं। साथ ही दूसरों के प्रति इनका व्यवहार बहुत ही अच्छा होता है।

लम्बा वृत्ताकार चेहरा
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का चेहरा थोड़ा अंडाकार, यानि लंबाई में अधिक, लेकिन ऊपर और नीचे की तरफ से गोल आकृति का होता है, उन लोगों की बौद्धिक क्षमता बहुत अच्छी होती है। दूसरों के प्रति इनका व्यवहार भी बहुत अच्छा होता है। ये हमेशा पॉजिटिव रहते हैं। इनके अंदर अच्छे गुणों की भरमार होती है और ये ही गुण इन लोगों को सफलता तक पहुंचाने में मदद करते हैं। इसके अलावा इन लोगों को कला से जुड़ी चीज़ों से बहुत लगाव होता है। ये लोग हर समय कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करते रहते हैं और उसमें सफल भी होते हैं। अपनी इन सब खूबियों के चलते ये लोग एक अच्छे लेखक, साहित्यकार, संगीतकार, फोटोग्राफर, अभिनेता या फिर अच्छे डांसर भी बन सकते हैं।

अंडाकार चेहरा
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का चेहरा थोड़ा अंडाकार, यानि लंबाई में अधिक, लेकिन ऊपर और नीचे की तरफ से गोल आकृति का होता है, उन लोगों की बौद्धिक क्षमता बहुत अच्छी होती है। दूसरों के प्रति इनका व्यवहार भी बहुत अच्छा होता है। ये हमेशा पॉजिटिव रहते हैं। इनके अंदर अच्छे गुणों की भरमार होती है और ये ही गुण इन लोगों को सफलता तक पहुंचाने में मदद करते हैं। इसके अलावा इन लोगों को कला से जुड़ी चीज़ों से बहुत लगाव होता है। ये लोग हर समय कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करते रहते हैं और उसमें सफल भी होते हैं। अपनी इन सब खूबियों के चलते ये लोग एक अच्छे लेखक, साहित्यकार, संगीतकार, फोटोग्राफर, अभिनेता या फिर अच्छे डांसर भी बन सकते हैं।

वर्गाकार चेहरा
वर्गाकार चेहरे वाले लोग सेहत के मामले में स्वस्थ रहते हैं। ऐसे लोग प्रायः सेना, किसी व्यापार अथवा कारखाने में काम करने वाले, दूर की यात्राएं करने वाले या फिर जहाज आदि से इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का काम करने वाले होते हैं। ये चीज़ों के बीच तालमेल बनाये रखने में माहिर होते हैं और अपने कार्यों में सफल होते हैं। मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं और अपनी भावनाओं पर कंट्रोल रखते हैं। साथ ही ये लोग अनुशासन में रहने वाले, सन्तुलित विचारों वाले, विश्वास करने योग्य, दृढ़ता के साथ काम करने वाले और साहसी होते हैं। इन्हें खानपान का शौक होता है और ये अपनी शारीरिक क्षमता का अधिक प्रदर्शन करते हैं।

चौड़ा चेहरा
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार चेहरे की चौड़ाई अधिक होने से व्यक्ति शारीरिक रूप से भी थोड़ा बड़ा दिखायी पड़ता है और उसके अंदर स्थूलता आ जाती है। इन लोगों की सबसे अच्छी बात है कि ये लोग कभी किसी चीज़ के लालच में नहीं पड़ते हैं और अपना काम बहुत ईमानदारी के साथ करते हैं। छल-कपट से दूर-दूर तक इनका कोई रिश्ता नहीं होता और अपने काम के लिये ये कभी किसी को तकलीफ भी नहीं देते हैं। ये हमेशा खुश रहते हैं और दूसरों को भी खुश रखते हैं। साथ ही ये लोग सौम्य स्वभाव और मीठा बोलने वाले होते हैं।

चेहरे की आकृति चौड़ाई में सामान्य और लंबाई में अधिक
जिन लोगों के चेहरे की आकृति चौड़ाई में सामान्य और लंबाई में अधिक होती है, उन लोगों की महत्वाकांक्षाएं अधिक होती हैं। इनकी मानसिक चेतना का पूर्ण विकास होता है और इनमें अच्छे विचारों का प्रवाह भी बना रहता है। वैसे तो ये लोग अपना हर काम बहुत ही सोच-समझकर और परिस्थिति को ध्यान में रखकर ही करते हैं, लेकिन कई बार काम पूरा करने के लिये ये थोड़ी जल्दबाज़ी भी कर देते हैं। बाकी ये उन लोगों में से नहीं होते कि बिना सोचे-समझे या आंखें मूंदकर गड्ढे में कूद जायें, यानि खुद से ही मुसीबतों में फंस जायें। इनका पूरा ध्यान अपने लक्ष्य पर होता है। हालांकि कभी-कभी आलस्य के कारण इनकी योजनाओं में परेशानी भी खड़ी हो जाती है।

चेहरे की लंबाई-चौड़ाई का एक जैसा नहीं होना
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के चेहरे की लंबाई-चौड़ाई एक समान नहीं होती, यानि चेहरा विषम आकृति में होता है, उन लोगों का मानसिक विकास तो उतने अच्छे से नहीं हो पाता है, लेकिन व्यावहारिक तौर पर ये लोग बहुत अच्छे होते हैं। घर-परिवार में भी इनका व्यवहार अच्छा बना रहता है और इन्हें उचित मान-सम्मान की प्राप्ति होती है, लेकिन कभी-कभी ये लोग कुछ ज्यादा ही व्यावहारिक हो जाते हैं और अपने करीबियों के साथ बहुत ही फॉर्मल तरीके से रहते हैं, जिससे कई बार इनके करीबी इनसे नाराज हो जाते हैं। इसके अलावा अपने स्वास्थ्य के प्रति ये थोड़े चिंतित रहते हैं।

शंकु के आकार का चेहरा
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का चेहरा शंकु के आकार का, यानि जिसमें चेहरे की आकृति ऊपर की तरफ से चौड़ी, लेकिन नीचे की तरफ से संकरी या कहें बहुत कम चौड़ी होती है ऐसे लोगों पर अग्नि तत्व का अधिक प्रभाव देखने को मिलता है। ये लोग गुस्सैल प्रवृत्ति के होते हैं। इनमें धैर्य बिल्कुल भी नहीं होता। ये छोटी-छोटी चीज़ों पर बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं। हम कह सकते हैं कि ये लोग बहुत ही गर्म मिज़ाज के होते हैं। इसलिए इनके सामने कोई भी ऐसी बात करने से बचना चाहिए जिससे इन्हें गुस्सा आ जाये क्योंकि अपने गुस्से में ये दूसरों को भी नहीं छोड़ते और इसका सीधा असर इनके रिश्तों पर पड़ता है।

शंक्वाकार आकृति
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का चेहरा ऊपर, यानि माथे की तरफ से चौड़ा और नीचे की तरफ से संकरा, यानि कम चौड़ा होता है, उन लोगों के अंदर काम करने की अद्भुत क्षमता होती है। ये अपने किसी भी काम को अधूरा नहीं छोड़ते। जब तक कि काम पूरा ना हो जाये, तब तक ये लोग चैन से नहीं बैठते हैं। अपनी काबिलियत के बल पर ये लोग अच्छे संस्थान में अच्छे पद पर आसीन होते हैं। साथ ही कला या शिक्षा या वैज्ञानिक संस्थान से जुड़े अविष्कारों में इस चेहरे की आकृति वाले लोगों का बड़ा सहयोग देखने को मिलता है। ये लोग अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिये बहुत मेहनत करते हैं, लेकिन ये लोग थोड़े अधिक महत्वाकांक्षी और सपने देखने वालों में से होते हैं। बाकी अगर इनकी सेहत की बात करें, तो इनकी सेहत संतुलित रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *