लाल क़िला आत्मघाती हमले से जुड़े ‘सह-साज़िशकर्ता’ को NIA ने दिल्ली अदालत में पेश किया

0
Di8x5cl0-breaking_news-1-768x532

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को लाल क़िले के पास हुए कार विस्फोट मामले में आत्मघाती हमलावर उमर-उन-नबी के “सक्रिय सह-साज़िशकर्ता” जासिर बिलाल को दिल्ली की अदालत में पेश किया। इस विस्फोट में 13 लोगों की मौत हुई थी।
एजेंसी के अनुसार, जासिर बिलाल वानी, जो अनंतनाग के काज़ीगुंड का निवासी है, को सोमवार को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया। उस पर आरोप है कि उसने ड्रोन में बदलाव कर उन्हें हमलों के लिए कारगर बनाने और रॉकेट तैयार करने की कोशिश कर आतंकी गतिविधियों के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की। NIA ने वानी को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना की अदालत में पेश किया। एजेंसी उसके कस्टडी (हिरासत) की मांग कर सकती है। सोमवार को जारी एक बयान में NIA ने वानी को “सक्रिय सह-साज़िशकर्ता” बताते हुए कहा कि वह उमर-उन-नबी के साथ मिलकर इस “आतंकी हमले” की योजना बनाने में शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *