कपड़े में मिले जिंदा कारतूस और खोखा, जांच में जुटी पुलिस
हाथरस{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित कस्बा हसायन में स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति के पास मंगलवार काे सफाई कर्मियों को एक कपड़े में जिंदा कारतूस और खोखा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
सहपऊ थाना प्रभारी गिरीश चन्द्र गौतम ने बताया कि नगर पंचायत के सफाई सुपरवाइजर विनीत कुमार बाल्मीकि के मुताबिक रोजाना की तरह आज सुबह कर्मचारी मूर्ति के पास सफाई कर रहे थे। इसी दौरान एक कपड़े में दो खोखा और आठ जिंदा कारतूस मिले हैं, जिसे पुलिस को सौंपा दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये कारतूस मूर्ति के पास किसने और किस मकसद से रखे हैं। इन अवैध कारतूसों को रखने वाले संदिग्धों का उद्देश्य क्या हैं इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।
