भुंतर व मनाली में चरस के साथ तीन गिरफ्तार

0
92d151a371696e165f783f8bdf4fa7e4

कुल्लू{ गहरी खोज }: थाना भुंतर व मनाली के अंतर्गत पुलिस ने चरस के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। नशा तस्करी का मामला भुंतर थाना के अंतर्गत मंगलवार को उस दौरान सामने आया जब पुलिस थाना भून्तर की टीम ने वजौरा फोरलेन पुल के नीचे नाका पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से 5 किलो 148 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी सुरेन्द्र परमार (32) पुत्र महेन्द्र सिंह परमार निवासी गांव जमद डाकघर पलाच तहसील बंजार जिला कुल्लू के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं अन्य मामले में दूसरे मामले में पुलिस थाना भून्तर की टीम ने गश्त के दौरान त्रेहन चौक के समीप ओम प्रकाश (28) पुत्र डीणे राम गांव व डाकघर मझान तहसील सैज जिला कुल्लू के कब्जा से 550 ग्राम चरस बरामद की गई है । उपरोक्त ओम प्रकाश के विरूद्ध पुलिस थाना भून्तर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक मदन लाल ने चरस तस्करी में गिरफ्तार आरोपियों की पुष्टि करते हुए बताया कि अन्य मामले में पुलिस थाना मनाली की टीम ने गश्त के दौरान होटल टियारा, मनाली के समीप तनुज उर्फ अब्बू (22) पुत्र जय सिंह निवासी गांव ओडीधार डाकघर कोठी तहसील आनी जिला कुल्लू के कब्जा से 235.700 ग्राम चरस बरामद की गई है । उपरोक्त तनुज उर्फ अब्बू के विरूद्ध पुलिस थाना मनाली में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
उपरोक्त तीनों मामलों में नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामद नशे की खरीद-फरोख्त की श्रृंखला व स्रोत का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा गहन पूछताछ व अनुसंधान जारी है । बरामदा नशा की खरीद फरोख्त का पता लगाया जा रहा है । अभियोगों में आगामी अन्वेषण जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *