जिलाधिकारी ने रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की समीक्षा कर 18 मामलों पर की कार्यवाही

0
d7a492f29ce08f0c6ccf1d1ab02876bf

औरैया{ गहरी खोज }: जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजनान्तर्गत पीड़िताओं को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने संबंधी जिला संचालन समिति की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार काे आयोजित की गई। बैठक में कुल 18 प्रकरण समिति के समक्ष प्रस्तुत हुए, जिनका विस्तृत परीक्षण किया गया।
समिति ने गंभीरता से विचार-विमर्श करने के बाद 4 मामलों को स्वीकृति, 5 मामलों को प्रतीक्षारत तथा 9 मामलों को निरस्त करने की संस्तुति की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि महिला एवं बाल सम्मान कोष से जुड़े मामले अत्यंत संवेदनशील होते हैं, इसलिए इनके निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब बिल्कुल स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीड़ित महिलाओं एवं बच्चों को शीघ्र सहायता एवं न्याय दिलाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि प्रत्येक प्रकरण का परीक्षण पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ किया जाए, ताकि वास्तविक पीड़ितों को समय पर आर्थिक सहायता उपलब्ध हो सके। उन्होंने समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए और आवश्यकतानुसार शीघ्र निर्णय लिया जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती, वरिष्ठ कोषाधिकारी हरीश कुमार सोलंकी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि योजनान्तर्गत पात्र व्यक्तियों को राहत प्रदान करने में किसी भी प्रकार की देरी न हो और सभी प्रकरणों का निष्पक्ष व त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *