प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना: ऋण आवेदन करने लगीपथ विक्रेताओं की भीड़
धमतरी{ गहरी खोज }:प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण आवेदन करने पथ विक्रेताओं की बड़ी संख्या में भीड़ नगर निगम धमतरी के नगर आजीविका मिशन कार्यालय में देखी जा रही है। योजना के प्रति बढ़ती जागरूकता और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदमों ने हितग्राहियों में खासा उत्साह पैदा किया है।
योजना के तहत पात्र पथ विक्रेताओं को बिना किसी जमानत के तीन चरणों में ऋण उपलब्ध कराया जाता है। प्रथम चरण में 15 हजार द्वितीय चरण में 25 हजार तथा तृतीय चरण में 50 हजार तक का ऋण दिया जाता है। समय पर ऋण अदायगी करने वाले लाभार्थियों को ब्याज सब्सिडी और डिजिटल लेन-देन प्रोत्साहन का भी लाभ मिलता है। नगर निगम धमतरी द्वारा नियमित शिविर लगाकर पथ विक्रेताओं को योजना की जानकारी, आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। साथ ही, प्रथम और द्वितीय किस्त का भुगतान समय पर करने वाले लाभार्थियों को तीसरे चरण के ऋण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने बताया कि सभी पात्र विक्रेताओं को योजना से लाभान्वित करने निगम की टीम लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। बैंक प्रतिनिधियों के सहयोग से ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया को तेजी दी जा रही है, जिससे हर पात्र हितग्राही को समय पर ऋण स्वीकृत हो सके।
नगर निगम क्षेत्र में चलाई जा रही इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहर के पथ विक्रेताओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उन्हें स्थायी आजीविका से जोड़ना है। नगर निगम ने पथ विक्रेताओं से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाएं।
