भोपाल में चलती बस में लगी आग, ड्राइवर-कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान, यात्रियों को भी बचाया
भोपाल{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल की सड़क पर शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) की लो फ्लोर रोड में अचानक धुआं उठने लगा। बस से उठते धुएं को देख यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। बस में आग लगते ही ड्राइवर-कंडक्टर कूद गए और फिर बस में मौजूद सवारियों को भी सुरक्षित नीचे उतार लिया। हालांकि बाद में बस में लगी आग बुझा ली गई। जानकारी के अनुसार पूरा मामला भोपाल के लिंक रोड नंबर-1 का है, जहां बोर्ड ऑफिस चौराहे से न्यू मार्केट की ओर जा रही लो फ्लोर बस से अचानक धुआं निकलने लगा। तभी ड्राइवर ने बस को अचानक रोका और कूद गया। इसके बाद यात्रियों को बाहर निकाला गया। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। ये बस टीआर-4 है, जो कि बैरागढ़ से एम्स तक संचालित होती है। नगर निगम में एमआईसी मेंबर और बीसीएलएल के प्रभारी मनोज राठौर ने बताया ये बस टीआर-4 रूट पर बैरागढ़ से एम्स तक चलती है। शनिवार सुबह यह बस बोर्ड आफिस से न्यू मार्केट की तरफ जा रही थी। इस बीच लिंक रोड नंबर एक पहुंचे ही बस से अचानक धुंआ निकलने लगा। इसकी जानकारी मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को साइड में लगाकर रोका और इसमें सवार यात्रियों को उतारा। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बस के पिछले हिस्से में शॉर्ट सर्किट की वजह से धुंआ निकलने की बात सामने आ रही है। घटना की भनक लगते ही ड्राइवर ने बस को भी रोक दिया था। घटना के समय बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 8 से 10 सवारियां मौजूद थीं। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अच्छी बात यह रही कि उस समय बस में सवारियों की संख्या कम थी। अन्यथा भगदड़ जैसे हालात बन सकते थे। बता दें कि बीसीएलएल की बसों की खराब हालत को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
