नाबालिग आरोपित से 6,300 रुपये और तीन चोरी की मोटरसायकिल जब्त

0
186f59fd59f6dcc2538df517aa745307

धमतरी{ गहरी खोज }: धमतरी जिले के थाना नगरी पुलिस ने लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए एक विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लिया है। आरोपित से 6,300 रुपये नकद और 03 चोरी की मोटरसायकिल जब्त की गईं। कार्रवाई पुलिस की तकनीकी विश्लेषण, मुखबिर सूचना और सतत् निगरानी का परिणाम है।
13 मार्च 2025 को गांधी उद्यान के सामने यात्री प्रतिक्षालय में दंपति के बैग से 40 हजार रुपये चोरी का मामला दर्ज हुआ था। आरोपित ने वारदात कबूल करते हुए बताया कि वह 33 हजार 700 रुपये खर्च कर चुका था और 6,300 रुपये अपने किराये के कमरे में छिपा रखा था। तीनों मोटरसायकिल आरोपित की निशानदेही पर ग्राम छिपली से जब्त की गईं। पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली थी कि एक बालक चोरी की मोटरसायकिल बेचने ग्राहक तलाश रहा है। घेराबंदी कर उसे बस स्टैंड क्षेत्र से पकड़ा गया। आरोपित के पकड़े जाने के बाद दो मोटरसायकिल चोरी के मामले भी सुलझे हैं। कृषि उपज मंडी से स्प्लेंडर (30,000 रुपये) चोरी, सिंगपुर नाका क्षेत्र से काला-नीला स्प्लेंडर चोरी, नगरी न्यायालय परिसर से लाल पल्सर चोरी क‍िया गया था।
किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत आरोपित की सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट तैयार कर उसे किशोर न्याय बोर्ड धमतरी के समक्ष शन‍िवार को प्रस्तुत किया गया है। पुलिस टीम अन्य मामलों की भी जांच कर रही है। धमतरी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाना में दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *