गुवाहाटी में चार डकैत गिरफ्तार
गुवाहाटी{ गहरी खोज }: गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर हाथीगांव थाना क्षेत्र से डकैती के मामले में शामिल चार डकैतों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हाथीगांव थाना क्षेत्र के सीजूबाड़ी इलाके में स्थित एनआर रेजीडेंसी में चलाऐ गऐ अभियान के दौरान चारों डकैतों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार डकैतों की पहचान आयनूर हुसैन, ईदूल अली, मोहिबुल अली और विपुल अहमद के रूप में की गई है । गिरफ्तार सभी आरोपित बरपेटा जिला के रहने वाले बताए गए हैं। बरपेटा से कार के जरिए गुवाहाटी में आकर डकैती की घटना को अंजाम देने के फिराक में चारों ठहरे हुए थे। उन्हें गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को गिरफ्तार किया गया। यह अभियान वशिष्ठ थाना प्रभारी कपिल पाठक के नेतृत्व में चलाया गया था। पुलिस आरोपितों के पास से एक कार (एएस-01जीजी-3734), दो एक्साइड बैट्री के अलावा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया है । पुलिस इस संबंध में एक प्राथमीकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी डकैतों से सघन पूछताछ कर रही है।
