अवैध विंकरेक्स सीरप के साथ एक आराेपित गिरफ्तार
मीरजापुर{ गहरी खोज },: उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसते हुए ड्रमण्डगंज थाना पुलिस ने शनिवार को एक तस्कर काे अवैध सीरप के साथ एक आराेपित काे गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी लालगंज के निर्देशन में उपनिरीक्षक मनसुख यादव की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सेवटी नदी पुल के पास से अंकित पटेल पुत्र वंश गोपाल निवासी देव हिरन, थाना नईगढ़ी, जनपद मऊगंज (मध्य प्रदेश) काे पकड़ा है। पुलिस ने उसके कब्जे से फोर्ड चारपहिया वाहन (नंबर एचआर 19 एफ 8338) में छिपाकर ले जाई जा रही अवैध विंकरेक्स सीरप की 84 शीशियां बरामद की हैं ।
उपनिरीक्षक मनसुख यादव के अनुसार बरामद सीरप प्रतिबंधित श्रेणी में आता है, जिसका अवैध परिवहन और बिक्री नशे की लत को बढ़ावा देता है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही वाहन को कब्जे में लेकर आरोपित को गिरफ्तार करते हुए थाना ड्रमण्डगंज पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आराेपित को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय/जेल भेज दिया गया है।
