बिहार चुनाव परिणाम: भाजपा ने एनडीए की सफलता का श्रेय मोदी–नीतीश साझेदारी को दिया

0
ZkHlL81m-breaking_news-1-768x480

नई दिल्ली { गहरी खोज }:भाजपा ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “विकास-केंद्रित” राजनीति पर भरोसा जताया है। राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से 180 से अधिक पर भाजपा-नेतृत्व वाले एनडीए को प्रभावशाली बढ़त मिली है। रुझान संकेत दे रहे हैं कि यह पार्टी उत्कृष्ट सफलता दर के साथ अपना अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा दर्ज करने की ओर अग्रसर है।
“बिहार में एनडीए प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रहा है,” भाजपा सांसद तथा मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने हिन्दी में ‘एक्स’ पर लिखा। बलूनी ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार में हुए चुनाव अभियानों का वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि एनडीए राज्य में अपनी अब तक की सबसे बड़ी चुनावी जीत हासिल करेगा। इसी वीडियो को साझा करते हुए भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ‘एक्स’ पर भोजपुरी में लिखा — “बिहार में बंपर जीत भईल, मोदी–नीतीश के जोड़ी हिट भ गइल।”
रुझानों में कांग्रेस के लगभग समाप्त हो जाने के संकेत मिलने पर भाजपा के एक अन्य राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी ने उनके नेतृत्व में न केवल अपनी विरासत, बल्कि अपनी विश्वसनीयता भी खो दी। “नेहरू जी की जयंती पर राहुल का कांग्रेस को उपहार: 95 हार लगातार! विरासत खोई, विश्वसनीयता भी गई!” भाटिया ने ‘एक्स’ पर लिखा। एनडीए के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर मोदी की विकास-केंद्रित राजनीति पर भरोसा जताया है। “जनता इस विकास यात्रा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहती है। इसलिए उसने एनडीए को चुना है,” उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा। भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने राजद नेतृत्व पर तंज कसते हुए कहा, “लालू के दोनों पुत्र इस समय पीछे चल रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि 20 वर्ष बीत जाने के बाद भी बिहार में “जंगल राज” की गूंज सुनाई देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *