भारत ‘बिस्कॉफ’ के लिए शीर्ष बाजारों में से एक बन सकता है: लोटस बेकरीज

0
dfsxz222

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: बेल्जियम की बहुराष्ट्रीय ‘स्नैक फूड’ कंपनी लोटस बेकरीज को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में भारत उसके शीर्ष बाजारों में से एक होगा। कंपनी ने मोंडेलेज के साथ साझेदारी में यहां अपनी ‘बिस्कॉफ कुकी’ बृहस्पतिवार को पेश की थी। लोटस बेकरीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जैन बूने ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ उम्मीद है कि भारत, ‘बिस्कॉफ’ के लिए शीर्ष तीन व शीर्ष चार देशों (बाजारों) में से एक बन जाएगा।’’
उन्होंने बताया कि ‘बिस्कॉफ’ दुनिया भर के 80 से अधिक देशों में बेची जाती है। अमेरिका सबसे बड़ा बाजार है, उसके बाद ब्रिटेन और फ्रांस का स्थान आता है। बूने ने कहा, ‘‘ हमने दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी (कुकीज) बनने की महत्वाकांक्षा रखी है।’’
उन्होंने इस क्षेत्र में वैश्विक बाजार में मोंडेलेज ओरियो के नेतृत्व को स्वीकार किया। सीईओ ने कहा, ‘‘ हम यह कहने की जुर्रत नहीं करेंगे कि हम नंबर एक बनना चाहते हैं लेकिन दो मोंडेलेज ब्रांड (ओरियो व चिप्स अहोय!) के बाद नंबर तीन बनना चाहते हैं।’’
भारतीय बाजार के महत्व का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ यदि आप एक वैश्विक ब्रांड बनना चाहते हैं, तो भारत को इसका हिस्सा बनना होगा।’’ बून ने हालांकि भारत की चुनौतियों को भी स्वीकार किया, जहां ‘‘बहुत सारे खुदरा स्टोर हैं और वितरण प्रणाली बहुत जटिल है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम अकेले भारत पर विजय प्राप्त नहीं कर सकते थे। हमें एक बहुत मजबूत साझेदार की आवश्यकता थी।’’
बिस्कॉफ के लिए मोंडेलेज की भारत रणनीति पर ‘पीटीआई-भाषा’ के सवाल पर अध्यक्ष समीर जैन ने कहा कि यह ओरियो खंड जैसा ही होगा। बाजार में उतरने की रणनीति ओरियो जैसी ही होगी क्योंकि इसे पारंपरिक व्यापार, आधुनिक व्यापार एवं त्वरित वाणिज्य सहित सभी माध्यमों पर बड़े ‘पैक’ के साथ-साथ कम कीमत वाले पैक (10 रुपये से शुरू) में भी पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *