मजिस्ट्रेट के घर से चोरी के 4 आरोपित गिरफ्तार

0
2e0606008a3560fb7498af4b1c70d957

अनूपपुर{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय के स्मार्ट सिटी में हुई दो घरों में चोरी के चार आरोपितों को बुधवार की रात गिरफ्तार कर चोरी का सामान, ताला तोड़ने में इस्तेमाल औजार और एक दो पहिया वाहन जप्त किया है। ज्ञात हो कि सोमवार-मंगलवार की रात्रि चोरो ने स्मार्ट सिटी में किराये से रहने वाले न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं सचिव म.प्र. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर विनोद वर्मा के किराये के मकान नंबर 138 एवं प्रशांत रात्रे के सूने पड़े मकान नम्बर 167 का रात्रि में ताला तोड़कर चोरी हुई थी। रिपोर्ट पर अपराध की धारा 331(4),305 (ए) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया।
एसडीओ सुमित केरकेट्टा ने घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं प्रशांत रात्रे के घर में 11 नवंबर को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी विनोद वर्मा के किराए के मकान नंबर 138 का ताला टूटाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसी तरह, स्मार्ट सिटी में ही प्रशांत रात्रे के मकान नंबर 167 में भी रात के समय ताला तोड़कर चोरी की गई थी। जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर से एक हाथ घड़ी और बच्चों के गुल्लक से 20,000 रुपए नकद चोरी हुए थे। पुलिस ने मौके में घर की तलाशी के दौरान पीछे की बाउंड्री वॉल के पास जमीन पर 4,500 रुपए नकद, एक ऊनी टोपी और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले। जांच-पड़ताल के बाद, पुलिस ने दो चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें छपराटोला लखनपुर निवासी 22 वर्षीय सोनू सिंह वादी, ग्राम लखनपुर निवासी 20 वर्षीय विमलेश नायक, ग्राम लखनपुर निवासी 40 वर्षीय मदन नायक और ग्राम जमुड़ी निवासी 35 वर्षीय गुलाब नायक शामिल हैं। आरोपियों के पास से चोरी का सामान, नकद रुपए, वारदात में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड, कटर और आने-जाने के लिए प्रयुक्त एक दो पहिया वाहन जप्त की गई है। गुरूवार काे पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लिया है और उनसे अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *