पुलिस ने 104 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

0
67f8ec6c75a3e84f7da543496825a3e7

कटिहार{ गहरी खोज }: कटिहार जिला के मनिहारी थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार और एक टेम्पू से कुल 104.640 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। मनिहारी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति बंगाल की ओर से चार पहिया वाहन एवं एक टेम्पू में शराब की खेप लेकर आ रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष द्वारा अपने पुलिस बल के साथ पर वाहन जाँच अभियान चलाया गया। जाँच के क्रम में लालबाग मनिहारी के पास एक चार पहिया वाहन एवं एक टेम्पू को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें कुल 104.640 लीटर विदेशी बरामद किया गया। एक तस्कर नंदकिशोर मंडल (30 वर्ष) पिता स्व. महेश मंडल ग्राम कुमारीपुर बालू टोला थाना मनिहारी जिला कटिहार को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *