विपक्ष ने चुनाव प्रचार के दौरान एसआईआर और ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के बारे में फैलाई अफवाह : विजय चौधरी
पटना{ गहरी खोज }: बिहार सरकार के जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने सोमवार को विपक्ष पर मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। राजधानी पटना स्थित जनता दल यूनाइटेड (जदयू) कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के पूरे प्रचार अभियान के दौरान दो मुख्य बातें उभर कर सामने आईं। पहली बात तो यह कि विपक्ष का पूरा प्रचार झूठ और छल पर आधारित था। मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना को लेकर अफ़वाहें फैलाई गईं कि सरकार महिलाओं के दिए गए दस हज़ार रुपये बाद में वापस ले लेगी। इसी प्रकार विपक्ष ने बिना किसी ठोस सबूत या उदाहरण के एसआईआर और वोट चोरी का मुद्दा उठाने का दुस्साहस दिखाया है।
विजय चौधरी ने कहा कि दूसरी ओर 20 वर्षों के लगातार शासन के बावजूद बिहार के किसी भी कोने से सरकार या मुख्यमंत्री के खिलाफ एक भी आवाज नहीं सुनी गई। यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। नीतीश कुमार देश के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनकी लोकप्रियता उनके कार्यकाल के साथ-साथ बढ़ी है और आज वे 2010 से भी ज़्यादा लोकप्रिय हैं। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष अपने बेसुरा स्वर में चाहे जो भी कहे, जनता ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सुर में सुर मिला दिया है।
