थाने के प्रवेश और निकाश द्वार पर लगाएं सीसीटीवी कैमरा : एसपी

0
db82954f9dca37466c5613c52b949179

रामगढ़{ गहरी खोज }: रामगढ़ पुलिस और आम जनता के बीच का संबंध और भी बेहतर होना चाहिए। लेकिन किसी भी सूरत में अपराधियों को बक्‍शा नहीं जाएगा। यह बातें सोमवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी अजय कुमार ने कही। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को थाने के प्रवेश और निकाश द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। एंटी क्राईम चेकिंग लगातार स्थान बदल-बदल कर करने, रक्षक एप का उपयोग करते हुए बिटवार क्यूआर कोड स्कैन करने, वाहन चेकिंग का डेटा इन्ट्री करने, एनडीपीएस एक्ट में जब्‍त्त अफीम, मालखान में रखने और लावारिस संपत्ति का निष्पादन करने का निर्देश दिया। महिला, बुजुर्ग और बच्चे की करें मदद एसपी अजय कुमार ने कहा कि गश्‍ती के दौरान अगर रात में कोई भी महिला, बुजुर्ग या बच्चा अकेले मिले, तो उसकी सहायता जरुर करें। उन्‍होंने कहा कि थाने में आने वाले आम जनता के बैठने और पीने का पानी की समुचित व्यवस्था हो। उनके साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें एवं उनके समस्याओं का समाधान करें।
बैठक में एसपी ने लबित कांंड, अतिसंवेदनशील कांडों (हत्या, पोक्सो, आगजनी, अपराधिक, महिलाउत्पीड़न, साइबर धोखाधड़ी, एनडीपीएस, लूट, डकैती, गृहभेदन, चोरी) की समीक्षा की। साथ ही चोरी, गृहभेदन और डकैती के कांंडों का उद्भेदन करने, थाना में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ बैठक कर टास्किंग करते हुए लंबित काण्डों में अद्यतन् काण्ड दैनिकी समर्पित कराने को कहा।
पुरस्कृत हुए अधिकारी एसपी की ओर से विगत माह में बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। प्रतिवेदित कांंडों की अपेक्षा तीन या तीन से अधिक कांंडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ता और भदानीनगर में महिला के साथ दुष्‍कर्म कर हत्या करने के आरोपित को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उक्त कांंड के उदभेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को एक- एक सुसेवांक से पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *