आम आदमी पार्टी ने किया दिल्ली को बर्बाद : सिरसा

0
2025_11$largeimg10_Nov_2025_182630487

नयी दिल्ली{ गहरी खोज } : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर दिल्ली को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दस साल में जो बीमारी मिली थी उसे ठीक करने का काम किया जा रहा है।
श्री सिरसा ने वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए रविवार को हुए प्रदर्शन पर सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी इस प्रदर्शन का आयोजन कर रही थी लेकिन यह वही लोग हैं जो यहाँ दस साल का प्रदूषण देकर गए हैं।
उन्होंने कहा कि आप ने 10 वर्षों में सब कुछ तबाह कर दिया। पिछले साल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 500 से 1000 पहुंच गया था। उन्होंने हमें 10 वर्ष की बीमारी देकर गये। हर साल राजधानी का एक्यूआई बढ़ता गया लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार आने के बाद हम हर महीने चीज़ों को साफ़ करने में सफल रहे हैं। हम कूड़े के ढेर हटा रहे हैं। दिल्ली की सभी ऊँची इमारतों पर एंटी-स्मॉग गन लगाये गये हैं जिससे दिल्ली में धूल कम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि दस वर्ष की बीमारी छह-सात महीनों में ठीक नहीं हो सकती। राजधानी की हवा में आप द्वारा छोड़े गए ज़हर को कम करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दस वर्षों में जो बीमारी मिली थी उसे दूर करने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लोगों को प्रदूषण से नहीं जूझना पड़े इसके लिए दिल्ली सरकार सड़कों पर उतर कर काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *