यूनिटी मार्च में समाज के सभी वर्ग शामिल हों : सांसद कुशवाह

0
100a0833f5d23c491f2c1d7dd26730f9
  • सांसद कुशवाह ने विभागीय अधिकारियों के साथ यूनिटी मार्च की व्यवस्थाओं के संबंध में की बैठक

ग्वालियर{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती के उपलक्ष्य में सांसद भारत सिंह कुशवाह के नेतृत्व में 9 नवम्बर से तीन दिवसीय जिला स्तरीय पदयात्रा (यूनिटी मार्च) का आयोजन होगा। यह पदयात्रा युवाओं, विद्यार्थियों, सामाजिक संस्थाओं एवं नागरिकों में राष्ट्रीय एकता, सेवा भावना और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। यात्रा के दौरान पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति के साथ ही स्वच्छता का संदेश भी दिया जायेगा। क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह ने यूनिटी मार्च में समाज के सभी वर्गों को शामिल होने का आग्रह भी किया है।
कलेक्ट्रेट में शनिवार को क्षेत्रीय सांसद कुशवाह की अध्यक्षता में पदयात्रा (यूनिटी मार्च) के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान, एडीएम सी बी प्रसाद, अपर आयुक्त नगर निगम प्रदीप तोमर, मुनीष सिकरवार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। सांसद कुशवाह ने कहा कि 9 नवम्बर से तीन दिवसीय पदयात्रा के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यात्राओं का आयोजन किया जायेगा। इस यात्रा में समाज के सभी वर्ग शामिल हों। खासतौर से अधिक से अधिक युवा भागीदार बनें। यात्रा के दौरान स्वच्छता जागरूकता, नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण के संबंध में भी संदेश दिया जायेगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी कहा है कि यात्रा के दौरान जो भी व्यवस्थायें की जाना हैं वह बेहतर ढंग से हों ताकि किसी को भी परेशानी न हो।
बैठक में बताया गया कि जिले में तीन दिवसीय यात्रा क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह के नेतृत्व में निकाली जायेगी। इस यात्रा में सभी जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, युवा और गणमान्य नागरिक सहभागिता करेंगे। यह पदयात्रा 9 नवम्बर को प्रात: 9 बजे गजराराजा मेडीकल कॉलेज परिसर से शुरू होगी और हॉस्पिटल रोड, नया बाजार चौराहा, हुजरात, रॉक्सी पुल व महावीर भवन होते हुए नेहरू पार्क पहुँचेगी। दूसरे दिन यानि 10 नवम्बर को प्रात: 9 बजे यह पदयात्रा हजीरा चौराहा से शुरू होगी और किलागेट, घासमंडी, कोटेश्वर, उरवाई गेट व सूर्यनगर तक आयोजित होगी। तीसरे दिन यानि 11 नवम्बर को प्रात: 9 बजे सांसद कुशवाह के नेतृत्व में सात नंबर चौराहा से पदयात्रा शुरू होगी और बारादरी चौराहा, शहीद गेट, शंकर पार्क व सुरेश नगर होते हुए ठाठीपुर पहुँचेगी और यहीं पर यात्रा का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *