हर जरुरतमंद को मिलेगा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभः ऊर्जा मंत्री तोमर
- मंत्री तोमर ने जनसुनवाई में किया जनसमस्याओं का निराकरण
ग्वालियर{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को ग्वालियर रेसकोर्स रोड स्थित अपने सरकारी कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान समस्याओं का निराकरण किया। इस अवसर पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश देते हुए समस्याओं का समाधान निर्धारित समय सीमा में करने और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरुरतमंद को देने की बात कही।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने जनसुनवाई में आई जरुरतमंद महिलाओं को तत्काल राशन पात्रता पर्ची दिलाने, वृद्धावस्था, नि:शक्तजन, कल्याणी पेंशन तथा मुफ्त इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इस अवसर पर आमजनों को आश्वस्त किया कि आपका यह सेवक सदैव आपकी समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके पर्याप्त इंतजाम किए हैं। इस दिशा में सरकार सतत प्रयत्नशील है। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने क्रमवार एक-एक आवेदक के पास जाकर उनकी समस्याएँ सुनीं और सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मोबाइल फोन से संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए समस्याओं के निराकरण में किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की हिदायत दी।
उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा आमजन की बिजली, पानी व राशन से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए जनसुनवाई की जाती है। इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत वितरण कम्पनी सहित अन्य विभागों से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। नि:शक्त मांझी राम को दी ट्रायसिकल जनसुनवाई में उप नगर ग्वालियर के वार्ड 15 वैष्णवपुरम बिरला नगर से आए नि:शक्त युवक मांझी राम को ऊर्जा मंत्री तोमर ने ट्रायसिकल, वॉकर तथा वैशाखी प्रदान की तथा युवक की नि:शक्तजन पेंशन और राशन प्रारंभ कराने हेतु निर्देश दिए। समाधान योजना में माफ हुआ 8.97 लाख अधिभार ऊर्जा मंत्री तोमर की जनसुनवाई में बिजली बिल की समस्या लेकर पहुंची खरगेश्वर रोड गणेश कॉलोनी निवासी उपभोक्ता गुड्डी पत्नी दिलीप सिंह को राज्य सरकार द्वारा 3 नवम्बर से प्रारंभ की गई समाधान योजना 2025-26 के तहत 3 लाख 98 हजार 556 रुपये राशि का अधिभार माफ किया गया। उपभोक्ता की कुल बिल राशि 8 लाख 70 हजार 849 थी, जबकि इस राशि पर 3 लाख 98 हजार 556 रुपये अधिभार लगा हुआ था। जिसे माफ कर उपभोक्ता को एकमुश्त राशि जमा कराकर बड़ी राहत दी गई। इसी प्रकार कृष्णा नगर निवासी उपभोक्ता सुखलाल कोरी के कुल बिल 3 लाख 73 हजार 195 पर 1 लाख 75 हजार 277 रुपये तथा सुभाष नगर ग्वालियर निवासी उपभोक्ता हरगोविंद के कुल बिल राशि 5 लाख 27 हजार 47 रुपये पर अधिभार की राशि 3 लाख 23 हजार 832 रुपये माफ कर समाधान योजना के तहत अधिभार माफी का लाभ दिया गया।
