मामूली कहासुनी के बाद गुस्साई पत्नी ने मूसली-सिलबट्टे से पति को उतारा मौत के घाट

0
261b3d89bf30ce1aa052009daaadcbf1

जयपुर{ गहरी खोज }: प्रताप नगर इलाके में घरेलू विवाद से गुस्साई पत्नी ने शराब के नशे में धुत पति के सिर पर स्टील की मूसली और सिलबट्टे के पत्थर से ताबड़तोड़ वार उसे मौत के घाट उतार दिया। ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फेल गई और राहगीरों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। जिससे पुलिस गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। थानाधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि थाना इलाके में स्थित सेक्टर-19 निवासी गौरव कुमार सिंघल (40) शराब पीने का आदि था और शराब के नशे में आए दिन अपनी पत्नी और बच्चों से झगड़ा करता था। राजेंद्र की शादी करीब 4 साल पहले उत्तर प्रदेश निवासी सोनी प्रजापत से हुई थी। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे गौरव नशे में धुत होकर घर पर आया और पत्नी सोनी प्रजापत से गाली-गलौच कर झगड़ा करने लगा। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि सोनी भी आवेश में आ गई और कमरे में रखी स्टील की मूसली और सिलबट्टे के पत्थर से गौरव के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए । सिर में गंभीर चोट लगने से गौरव लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद गंभीर हालत में सोनी प्रजापत उसे पड़ोसियों की मदद से जयपुरिया अस्पताल लेकर पहुंची। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इत्तला पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने आरोपित पत्नी को गिरफ्तार में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *