विद्यार्थियों के विकास के लिए शिक्षा और खेल का संतुलन जरूरी : मंत्री
रांची{ गहरी खोज }: संत अन्ना विद्यालय, मांडर के प्रांगण में इंटर स्कूल एथलीट मीट 2025 का शुभारंभ शनिवार को किया गया। साथ ही बेडो में लिवेंस एकेडमी, दिघिया के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में रांची, गुमला और एमपी प्रोविंस के छात्रों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन के अवसर पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि विद्यार्थियों के विकास के लिए शिक्षा और खेल का संतुलन बेहद आवश्यक है। खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक रूप से भी छात्र मजबूत बनते हैं।
लंबे समय तक पुस्तकों का अध्ययन के बाद खेल से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है और आत्मविश्वास बढ़ता है। मंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के ऑल राउंड डेवलपमेंट के लिए समय-समय पर होते रहने चाहिए। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
इसके बाद मंत्री बेड़ो प्रखंड स्थित लिवेंस एकेडमी दिघिया में आयोजित लिवेंस डे 2025 समारोह में शामिल हुईं। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें बेटियों के समान अधिकार पर आधारित नाट्य प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
संत अन्ना विद्यालय के कार्यक्रम में सिस्टर सुजाता कुजूर, फादर विपिन कंडुलना, सिस्टर सरोज एक्का, सिस्टर मेरी टोप्पो, सिस्टर प्रभा कुल्लू, सिस्टर ललिता, कांग्रेस नेत्री सेराफिना मिंज, जिला परिषद बेरोनिका, उप प्रमुख मुद्दसिर हक सहित अन्य लोग मौजूद थे।
