जांजगीर अस्पताल से धोखाधड़ी का आरोपित बंदी फरार, तैनात प्रहरी निलंबित

0
1c63f569ee76204e50ae6741b9fe6335

कोरबा/जांजगीर{ गहरी खोज }: धोखाधड़ी के मामलों में गिरफ्तार विचाराधीन बंदी पंचराम निषाद जिला अस्पताल जांजगीर से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। इसके बाद पूरे जिले में पुलिस अलर्ट जारी करते हुए नाकेबंदी कर दी गई है और आरोपित की तलाश के लिए कई टीमों को विभिन्न जिलों की ओर रवाना किया गया है।
पंचराम निषाद उर्फ पंचू (37 वर्ष), निवासी चंदेरी थाना चंद्रपुर, हाल संतोषी मंदिर के पास सरायपाली जिला महासमुंद, थाना नवागढ़ में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर कुछ दिन पहले न्यायिक रिमांड पर जिला जेल खोखरा में निरुद्ध था। स्वास्थ्य खराब होने पर जेल प्रहरियों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया था।
शनिवार सुबह करीब 10 बजे बंदी ने अस्पताल में तैनात प्रहरी को चकमा देकर हथकड़ी से हाथ निकाल लिया और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जांजगीर चांपा पुलिस ने जिले की सीमाओं पर तत्काल नाकाबंदी कर दी है और सरहदी क्षेत्रों में सघन तलाशी शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने बंदी की संभावित ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है, ताकि दबिश देकर उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सके। साथ ही जिला शक्ति, रायगढ़, महासमुंद सहित आसपास के जिलों में भी पुलिस टीमों को रवाना किया गया है। रेलवे स्टेशनों पर भी जांच बढ़ा दी गई है।
प्रारंभिक जांच में ड्यूटी पर तैनात प्रहरी की गंभीर लापरवाही सामने आई है, जिसके चलते जेल अधीक्षक ने उसे निलंबित कर दिया है। वहीं फरार बंदी के खिलाफ थाना कोतवाली जांजगीर में धारा 262 बीएनएस के तहत नया अपराध दर्ज कर लिया गया है। जांजगीर पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि फरार बंदी पंचराम निषाद के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने के लिए निम्न मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *