भाजपा की जीत के दावों को खारिज किया खरगे ने,कहा-‘लोकसभा में 400 पार का दावा भी निकला खोखला’

0
cfewdd

गया/पटना{ गहरी खोज }: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत संबंधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दावों को शनिवार को खारिज करते हुए कहा कि इन नेताओं का ‘‘400 पार’’ वाला दावा भी लोकसभा चुनाव में पूरी तरह गलत साबित हुआ था। खरगे ने गया में ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व वाले गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा’’ क्योंकि यह भी स्पष्ट नहीं है कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष और सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद के लिए समर्थन मिलेगा या नहीं।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कुछ भी कह सकते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले वह ‘400 पार’ कहते रहे, लेकिन हुआ क्या? भाजपा बहुमत से दूर रह गई और अब वह जदयू और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी जैसे सहयोगियों पर निर्भर है।’’ जब उनका ध्यान शाह के इस दावे की ओर दिलाया गया कि बिहार विधानसभा की 243 सीट में से राजग को ‘‘160 से अधिक’’ सीटे मिलेंगी, तो खरगे ने कहा, ‘‘मैं फिर वही कहूंगा—उनका 400 पार वाला दावा याद रखिए, जो बुरी तरह विफल रहा।’’
प्रधानमंत्री के इस आरोप पर भी खरगे ने तीखी प्रतिक्रिया दी कि कांग्रेस राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने में अनिच्छुक थी और उसने दबाव में आकर ऐसा किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमें कोई डरा नहीं सकता, यहां तक कि प्रधानमंत्री भी नहीं। महागठबंधन बिहार में सत्ता में आएगा। वह (मोदी) यह बताएं कि क्या ट्रंप ने भी उनके सिर पर ‘कट्टा’ रखा था?’’ उनका यह तंज इस संदर्भ में था कि अमेरिकी राष्ट्रपति कई बार यह दावा कर चुके हैं कि भारत ने इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव रोकने का निर्णय उनकी मध्यस्थता से लिया था।
खरगे ने यह भी सवाल उठाया, ‘‘जब मोदी और शाह यह कह रहे हैं कि राजग सत्ता में लौटेगा, तो उन्होंने अब तक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार क्यों नहीं घोषित किया? बिना नेतृत्व तय किए वे जीत का दावा कैसे कर सकते हैं?’’ इसी बीच, कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने भी ‘पीटीआई-वीडियो’ से बातचीत में मोदी और शाह के 160 से अधिक सीट के दावे पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें कैसे पता? क्या वे ज्योतिषी हैं? अगर वे इतने आश्वस्त हैं, तो इसका मतलब है कि कुछ गड़बड़ चल रही है। हमारे नेता राहुल गांधी लगातार ‘वोट चोरी’ को उजागर कर रहे हैं।’’ मोदी के इस बयान पर कि ‘इंडिया गठबंधन’ का घोषणापत्र ‘‘झूठ का पुलिंदा’’ है, दोनों कांग्रेस नेताओं ने पलटवार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *