अब बिहार और विकसित होगा : सीएम नीतीश
बेतिया{ गहरी खोज }: बिहार में बहुत सारे काम केन्द्र सरकार द्वारा किया जा रहा है, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जी को नमन कर रहे है। अब बिहार बहुत ज्यादा विकसित होगा। उक्त बाते मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने शुक्रवार को जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सिकटा के खेल ग्राउंड में सिकटा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी समृद्ध वर्मा के पक्ष में सभा को सम्बोधित करते हुए कहीं।मुख्यमंत्री ने आगे कहा किबड़े पैमाने पर कब्रिस्तान की घेराबंदी कराया।दो लाख अठावन हजार शिक्षकों की पहले बहाली किया। सतहर हजार शिक्षकों का पद रिक्त है।उसके लिए तैयारी कर दिये है। पुराने वाले मेडिकल कॉलेज को और विकसित किया गया है।दस लाख नौकरी दस लाख रोजगार दे दिया गया है।एक करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार देने की घोषणा किया। तीन लाख 85 हजार जीविका दीदीयों को शहरी क्षेत्र में लाभ दिया गया है। सभी वृद्ध,दिव्यांगजनों को चार सौ से ग्यारह सौ बढा दिये है।हर घर बिजली पह़ुंचा दिया है।सभी घरेलू उपभोक्ता को मुफ्त में बिजली दी जा रही है।
मुख्यमंत्री रोजगार योजना को एक करोड़ इकावन लाख महिलाओं को दस हजार की राशि देकर रोजगार करने को लेकर प्रोत्साहित किया गया है।थरूहट क्षेत्र का विकास कराया गया है।पहले वाली सरकार कुछ नहीं किया है।वर्ष-2005 से पहले पूरे राज्य में पढ़ाई,स्वास्थ्य की व्यवस्था नहीं था।देश की प्रगति में बिहार का महत्वपूर्ण योगदान है।जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि एनडीए के पक्ष हवा चल रही है तथा 190 सीटे जीत रही है।जदयू के प्रत्याशी समृद्ध वर्मा को भारी-से-भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया।
सभा की अध्यक्षता व संचालन जदयू के जिला अध्यक्ष शत्रुधन कुशवाहा ने की।सभा को एमएलसी वीरेन्द्र नारायण यादव,नन्दकिशोर चौधरी,पूर्व विधायक दिलीप वर्मा,प्रत्याशी समृद्ध वर्मा,राहुल पटवा,सुजीत कुमार यादव,पूर्व प्रमुख नितिन श्रीवास्तव,मैनाटांड के जदयू संजय पटेल,सिकटा के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक पटेल,ध्रूव कुशवाहा,नेहा नेसार सैफी,अशोक कुशवाहा,संजीव कुमार उर्फ मिन्टू पांडेय व विक्रमा ठाकुर समेत कई शामिल थे।
