मंगोलिया में फंसे यात्रियों को लाने के लिए एयर इंडिया ने भेजी राहत उड़ान
नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: टाटा समूह की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने मंगोलिया के उलान-बटोर में फंसे अपने 228 यात्रियों को लाने के लिए मंगलवार को एक राहत उड़ान रवाना की।
एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि राहत उड़ान बुधवार सुबह यात्रियों के लेकर दिल्ली लौटेगी।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली आ रही उड़ान एआई174 को विमान में तकनीकी खराबी के कारण सतर्कता बरतते हुए सोमवार (03 नवंबर) को स्थानीय समय के अनुसार, रात 7:59 बजे उलान-बटोर में उतारा गया था।
विमान ने 02 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरी थी और उसके कोलकाता होते हुए दिल्ली आना था। रास्ते में विमान में खराबी का पता चलने के बाद पायलटों मे उसे उलान-बटोर में उतारने का फैसला किया। लैडिंग से एक घंटे पहले ही हवाई अड्डे को इसकी सूचना दे दी गयी थी। विमान उलान-बटोर हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा।
प्रवक्ता ने बताया कि मंगोलिया में भारतीय दूतावास और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर एयर इंडिया यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को हर तरह की सहायता मुहैया करा रही है। उन्हें होटल में ठहराया गया है और दिल्ली लाने के लिए वैकल्पिक उड़ान के बारे में जानकारी दी गयी है।
इससे पहले, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया था कि उड़ान संख्या एआई 174 के पायलटों ने एक तकनीकी खामी की आशंका के मद्देनजर सतर्कता बरतते हुए विमान को उलान-बटोर हवाई अड्डे पर लैंड कराने का फैसला किया। लैंडिंग के बाद विमान की जरूरी जांच की गयी।
मंगोलिया में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि दूतावास की टीम विमान की लैंडिंग से पहले ही उलान-बटोर हवाई अड्डे पर मौजूद थी। सभी यात्रियों को आव्रजन और वीजा की औपचारिकता पूरी करने के बाद होटल में ठहराया गया है।
दूतावास के अनुसार, एयर इंडिया ने बताया है कि राहत उड़ान आज शाम उलान-बटोर पहुंच जायेगी और रात में ही यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगी।
