पीएम मोदी का आरजेडी पर हमला,राजनीतिक बदले की भावना में यूपीए पर दबाव डालकर बिहार की परियोजनाएँ रोकीं
सहरसा{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आरोप लगाया कि आरजेडी ने 2005 में बिहार से अपनी सत्ता जाने का बदला लेने के लिए केंद्र की कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर दबाव बनाकर राज्य में विकास परियोजनाओं को रोक दिया था। उत्तर बिहार के सहरसा जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने मजबूरी में तेजस्वी यादव को इंडिया गठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है, वह भी तब जब आरजेडी ने कांग्रेस के “सर पर कट्टा रखकर” यह फैसला करवाया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस तो पहले ही बिहार में बेअसर हो चुकी है और अब उसने कसम खाई है कि इस चुनाव में आरजेडी को भी डुबो दे।”
मोदी ने लोगों से आरजेडी को उसके “पापों” की सजा देने की अपील की और कहा कि “एनडीए विकास के लिए है, जबकि जंगलराज वाले विनाश के लिए।”
उन्होंने याद दिलाया कि 2005 में बिहार से सत्ता से बाहर होने के बावजूद आरजेडी केंद्र में सत्ता का हिस्सा थी। “अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा कोसी महासेतु जैसी परियोजनाएँ स्वीकृत की गई थीं। लेकिन जब नीतीश कुमार ने बिहार में नई सरकार बनाई, तो आरजेडी इतनी बौखलाई कि उसने मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी पर दबाव डालकर बिहार की विकास योजनाओं को रोक दिया,” उन्होंने आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए ने कोसी क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का काम किया है और नदियों को जोड़ने की दिशा में भी काम जारी है। उन्होंने बताया कि एनडीए के संकल्प पत्र में बाढ़ नियंत्रण का विस्तृत खाका भी शामिल है।
मुख्य रूप से मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र में बोलते हुए उन्होंने आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन पर “घुसपैठियों पर नरमी” बरतने और अयोध्या में राम मंदिर एवं छठ पर्व की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।
मोदी ने मिथिला की ऐतिहासिक गौरवशाली परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भूमि सीता, भारती और गार्गी जैसी देवियों के नाम से जानी जाती है। उन्होंने हाल ही में वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी बधाई दी और महिलाओं के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ते योगदान का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पर तंज कसने वालों को अब देश की बेटियों की सफलता देखकर शर्मिंदगी हो रही होगी। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए की योजनाओं से लाभान्वित माताओं और बहनों को “जंगलराज वालों” से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि सत्ता में आने पर वे इन्हें बंद कर देंगे।
मोदी ने बिहार और यहां के किसानों के प्रति अपने विशेष लगाव का जिक्र करते हुए कहा कि मंच पर उन्हें मखाना की माला पहनाई गई। “मैं विदेशी दौरों पर विश्व नेताओं को मखाना भेंट करता हूँ और कहता हूँ—यह बिहार के किसानों की मेहनत है,” उन्होंने कहा।
आरजेडी शासन के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय जिम्मेदारी निभाने वाले पुलिस कर्मी भी सुरक्षित नहीं थे, सड़क बनाने वालों की हत्या कर दी जाती थी और पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के लोगों पर अत्याचार होते थे। उन्होंने कहा, “सहरसा में डीएसपी सत्यपाल सिंह की कानून-व्यवस्था के खिलाफ कार्रवाई करने पर हत्या कर दी गई थी।”
बिना राहुल गांधी का नाम लिए उन्होंने कहा, “वे केंद्र में अगली सरकार बनाने के दिन में सपने देख रहे हैं और कह रहे हैं कि नालंदा में ऐसी यूनिवर्सिटी बनाएंगे जहाँ विदेशों से लोग पढ़ने आएंगे। कांग्रेस को झूठ बोलने की आदत है। मैं बता दूँ — नालंदा में आधुनिक विश्वविद्यालय बन चुका है। कांग्रेस के समय केवल 20 करोड़ रुपए मंजूर किए गए थे और फिर उसे भुला दिया गया। हम आए तो 2014 के बाद इस परियोजना को 2000 करोड़ रुपए दिए,” उन्होंने दावा किया।
