प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को उद्घाटन करेंगे ‘उभरती विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नवाचार सम्मेलन (ESTIC) 2025’

0
breaking_news-696x899

नई दिल्ली { गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 नवम्बर को पहले ‘उभरती विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नवाचार सम्मेलन’ 2025 का उद्घाटन करेंगे और देश में निजी क्षेत्र द्वारा संचालित अनुसंधान एवं विकास (R&D) को बढ़ावा देने के लिए एक मेगा फंड की शुरुआत करेंगे, एक आधिकारिक बयान में रविवार को कहा गया। ESTIC को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सरकार के प्रमुख आयोजन के रूप में देखा जा रहा है और यह हर वर्ष आयोजित किया जाएगा।
तीन दिवसीय इस सम्मेलन में अकादमिक जगत, अनुसंधान संस्थानों, उद्योगों और सरकार से 3,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनमें नोबेल पुरस्कार विजेता, प्रसिद्ध वैज्ञानिक, नवोन्मेषक और नीति निर्माता भी होंगे।
देश में अनुसंधान और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री 1 लाख करोड़ रुपये के ‘रिसर्च, डेवलपमेंट और इनोवेशन (RDI) योजना फंड’ की शुरुआत करेंगे। इस योजना का उद्देश्य देश में निजी क्षेत्र आधारित अनुसंधान और विकास को प्रोत्साहित करना है।
ESTIC में अग्रणी वैज्ञानिकों के व्याख्यान, पैनल चर्चाएँ, प्रस्तुतियाँ और तकनीकी प्रदर्शन होंगे, जो शोधकर्ताओं, उद्योगों और युवा नवोन्मेषकों के बीच सहयोग का मंच प्रदान करेंगे ताकि भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत किया जा सके।
सम्मेलन में 11 प्रमुख विषयों पर विचार-विमर्श होगा, जिनमें शामिल हैं — उन्नत सामग्री एवं विनिर्माण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, बायो-मैन्युफैक्चरिंग, ब्लू इकोनॉमी, डिजिटल कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर विनिर्माण, कृषि में उभरती तकनीकें, ऊर्जा, पर्यावरण और जलवायु, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा तकनीक, क्वांटम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *