प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘एकता की शपथ’ दिलाई
 
                एकता नगर{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर राष्ट्रीय एकता दिवस के समारोह में मौजूद लोगों को “एकता की शपथ” दिलाई। यह कार्यक्रम देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया। सुबह पीएम मोदी गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में स्थित 182 मीटर ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा पर पहुंचे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके बाद उन्होंने पास के एक स्थल पर जाकर लोगों को एकता दिवस की शपथ दिलाई और राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का निरीक्षण किया। इस शपथ के जरिए लोगों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प दोहराया। शपथ में यह भी संदेश दिया गया कि देशवासियों में एकता का भाव लगातार फैलाना जरूरी है। इस वर्ष के एकता दिवस कार्यक्रमों में सांस्कृतिक उत्सव और पुलिस व अर्धसैनिक बलों की राष्ट्रीय एकता परेड शामिल रही। सबसे खास आकर्षण था गणतंत्र दिवस जैसी परेड जिसमें सजावटी झांकियाँ भी शामिल थीं।

 
                         
                      