अलीगढ़ में धार्मिक नारा लिखकर रची अपनी ही साजिश में फंसे युवक, चार गिरफ्तार

0
812fbf9d803d5198a8814f63a2898f7d

अलीगढ़{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ पुलिस ने मंदिरों की दीवारों पर धार्मिक नारा आई लव मोहम्मद लिखकर सौहार्द बिगाड़ने वाले चार साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इनका एक साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने इस साजिश का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बीते दिनों जनपद के लोधा थाना इलाके़ के बुलकगढ़ी, भगवानपुर में चार मंदिरों पर धार्मिक नारे आई लव मोहम्मद लिखे जाने के मामला सामने आया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमों को धरपकड़ में लगाया गया। सीसीटीवी खंगालने के साथ ही जांच पड़ताल में सर्विलांस टीम ने साक्ष्य जुटाए और ऐसा करने वाले आरोपितों को चिन्हित कर लिया गया। लोधा थाना पुलिस ने आज इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी पहचान आकाश सारस्वत, दिलीप शर्मा, अभिषेक सारस्वत व जिशांत सिंह के रूप में की गई है। सभी ने मिलकर धार्मिक भावनाओं को अशांत करने के मद्देनजर ऐसी हरकत को अंजाम दिया।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों से पता चला है कि नारे को लिखने के पीछे कुछ लोगों में आपसी अनबन थी। इसी के तहत इस नारे का इस्तेमाल कर उन्हें गिरफ़्तार कराना चाहते थे। आरोपितों तक पहुंचने में पुलिस के लिए जो नारे लिखे गए थे, उसमें शब्दों की मिस्टेक थीं। इस मामले में एक आरोपित राहुल अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं। पुलिस के मुताबिक जिशांत सिंह का इलाके के ही मुस्तकीम से झगड़ा हुआ था। दोनों ने एक–दूसरे पर एफआईआर कराई थी। पुलिस दोनों केस में चार्जशीट लगा चुकी है। मुस्तकीम को नए केस में फंसाने के लिए जिशांत ने दोस्तों संग मंदिर की दीवारों पर धार्मिक नारों को लिखकर फंसाने की साजिश रची। इस साजिश में जिशांत के साथ उसके दोस्त भी आ गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मंदिरों की दीवारों पर धार्मिक नारे लिखने के बाद करणी सेना ने हंगामा किया था। दबाव में आई पुलिस ने मौलवी मुस्तकीम, गुल मोहम्मद, सुलेमान, सोनू, अल्लाबक्श, हसन, हामिद, यूसुफ पर एफआईआर दर्ज की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *