जौनपुर में धर्मांतरण कराने के मामलें में महिला समेत चार गिरफ्तार

0
11319a9344894a2f5a7aa29a662dcac6

जौनपुर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण काे लेकर लगातार हाे रही कार्यवाही के बावजूद साजिशकर्ता अपनी हरकताें से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला प्रदेश के जाैनपुर जनपद में सामने आया है। यहां केराकत थाना पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के मामले में चार आराेपिताें काे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आराेपिताें में मां-बेटी के साथ दाे युवक शामिल हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया गुरुवार काे बताया कि एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि केराकत थानान्तर्गत सरकी गांव की एक महिला अपने घर में धर्मांतरण व दूसरे समुदाय के लोगों को बुलाकर प्रार्थना कराती है। थाना पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गीता देवी पत्नी राम अवध उसकी बेटी रंजना कुमारी, सोनू पुत्र लहरू राम और विजय कुमार पुत्र हरिकंचन उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस काे धर्मांतरण
की आराेपित महिला गीता देवी के पास से एक बड़ी व छोटी फोटो फ्रेम ईसा मसीह की, एक बाइबिल पुस्तक (लाल कवर जिसके ऊपर भोजपुरी व हिन्दी मसीही भजन माला चर्च विधियों के साथ अंकित है व एक मोबाइल फोन जिसके वाहट्सप व गैलरी स्टोरेज में ईसाई धर्म के प्रचार प्रसार व धर्म परिवर्तन सम्बन्धित फोटो व चैटिंग वीडियो मौजूद मिले हैं।
वहीं रंजना कुमारी के पास से दो बाइबिल किताब, चार रजिस्टर जिस पर ईसाई धर्म के बारे में लेख लिखा हुआ है, एक भजन संग्रह ईसाई धर्म से सम्बन्धित, मोबाइल फोन व टैबलेट के वाहट्सप, टेलीग्राम व गैलरी स्टोरेज में ईसाई धर्म के प्रचार प्रसार व धर्म परिवर्तन सम्बन्धित सामग्री ,विजय कुमार के पास से एक बाइबिल मोबाइल के वाहट्सप और स्टोरेज गैलरी में इसाई धर्म के प्रचार व धर्म परिवर्तन सम्बन्धित सामग्री मौजूद पायी गयी है।
एएसपी नगर ने बताया कि आराेपित महिला ने पूछताछ में बताया कि पांच वर्ष पूर्व भुवण्डी निवासी दुर्गा प्रसाद यादव व उनकी पुत्री प्रीति से सम्पर्क में आये थे। धर्मांतरण कराने वाले आरोपित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजते हुए अग्रिम कार्रवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *