हाेटल में रसोइए की संदिग्ध मौत, आत्महत्या या हत्या में उलझी पुलिस
 
                होटल के बाउंसर और मालिक के पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू
उरई{ गहरी खोज }: जालौन जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में गुरुवार तड़के एक रसोइए की गोली लगने से मौत हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन निरंजन के परिवार द्वारा संचालित आशीर्वाद होटल की है। पुलिस ने होटल के बाउंसर और मालिक के पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि मृतक के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है।
बता दें कि मृतक की पहचान महेश अहिरवार (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के दतिया जिले के निवासी था। महेश घटना से एक दिन पहले ही इस होटल में रसोइए की नौकरी पर आया था। इससे पहले वह दतिया के ही एक अन्य होटल में काम करते था। तभी बुधवार देर रात लगभग 12:30 बजे पुलिस को आशीर्वाद होटल से सूचना मिली कि एक रसोइए ने खुद को गोली मार ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे को सील कर दिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। जांच में बेड पर महेश का शव खून से लथपथ मिला, जिसके सीने में गोली लगने का निशान था। होटल के गार्ड संदीप ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त वह ड्यूटी पर था। उसके मुताबिक, महेश होटल मालिक देवेंद्र निरंजन उर्फ छुन्ना के बेटे हिमांशु के कमरे में गया था। गार्ड के बयान के अनुसार महेश ने शिकायत की कि मालिक ने उसे पैसे नहीं दिए हैं, जिससे वह काफी परेशान और नाराज था। बातचीत के दौरान ही उसने अचानक पास पड़ी एक बंदूक उठाई और खुद को सीने में गोली मार ली।
इस बीच रात करीब तीन बजे मृतक के भाई जगदीश और बृजकिशोर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कमरे में महेश का शव देखा और आरोप लगाया कि होटल के बाउंसर और अन्य लोगों ने मिलकर महेश की साजिशन हत्या की है। मौके से एक बंदूक बरामद हुई है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह होटल मालिक के बेटे के नाम पर दर्ज है।
इस प्रकरण पर कोंच के सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि घटना संदिग्ध है और बाउंसर और होटल मालिक के बेटे हिमांशु से पूछताछ जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत कैसे हुई। उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई होगी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 
                         
                       
                      